MSL 2019 : Tabraiz Shamsi turns a magician after taking wickets against Durban Heat|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
South Africa spinner Tabraiz Shamsi is known for his different celebrations after picking up wickets. The crowd seems to enjoy the left-arm spinner's celebration on the pitch. In the ongoing Mzansi Super League (MSL) 2019 in South Africa, the chinaman turned magician after dismissing a batsman in a match between Paarl Rocks and Durban Heat on Wednesday (December 4).

विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो अपने अंदाज की वजह से मशहूर हुए. हर खिलाड़ी का अपना स्वैग होता है, और इसकी वजह से वो काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं. उदाहरण के तौर पर, भारत के शिखर धवन जब भी कैच लेते हैं, तो वो कबड्डी स्टाइल में सेलिब्रेट करते हैं. ठीक इसी तरह साउथ अफ्रीका के एक लेग स्पिनर हैं. नाम है तबरेज शामसी. तबरेज विश्व क्रिकेट में अब तक कोई गहरी छाप छोड़ नहीं सके हैं. मगर, विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन स्टाइल की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.

#TabraizShamsi #MSL2019 #DurbanHeat

Recommended