आपको भी अचानक आती है नींद, गंभीर बीमारी के है Symptoms | Boldsky

  • 3 years ago
Most of you will have the habit of taking sleep naps in the middle of the day while working. But when the habit of taking a nap turns into deep sleep and your control is not even on it, then it can be a serious problem. Many people have many sleep disorders. But have you heard of sleep attacks? A sleep attack is a problem in which you suddenly feel sleepy during the day. Suppose you are sitting for some work during the day and suddenly you get a nap of fast sleep and after sometime when you wake up, a lot of time has passed. This problem is called sleep attack. In the language of medical science, this problem is called Narcolepsy.

आप में से ज्यादातर लोगों को दिन में कामकाज करते समस्या बीच में नींद की झपकी लेने की आदत होगी। लेकिन जब झपकी लेने की आदत गहरी नींद में बदल जाए और आपका कंट्रोल भी उस पर न हो तो यह गंभीर समस्या हो सकती है। तमाम लोगों को नींद से जुड़ी कई बीमारियां होती हैं। लेकिन क्या आपने स्लीप अटैक के बारे सुना है? स्लीप अटैक (Sleep Attack) एक ऐसी समस्या है जिसमें आपको दिन के समय भी अचानक तेज नींद आती है। मान लीजिए आप दिन में किसी काम को करने बैठे हैं और अचानक आपको तेज नींद की झपकी आती है और उसके कुछ देर बाद जब आपकी नींद खुले तो काफी समय बीत चुका होता है। इस समस्या को स्लीप अटैक कहते हैं। मेडिकल साइंस की भाषा में इस समस्या को नारकोलेप्सी (Narcolepsy) कहते हैं।

Sleepattack #Narcolepsy

Recommended