सांसद बनने पर ओवैसी पर क्या लेंगी एक्शन..माधवी लता ने IANS से Exclusive बातचीत में बताया

  • last month
हैदराबाद लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। इस सीट को एआईएमआईएम का अभेद किला माना जाता है। ऐसे में इस बार इस सीट पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए भाजपा ने भारतनाट्यम नृत्यांगना और समाजसेविका माधवी लता को मैदान में उतारा है। माधवी लता ने इस सीट की जमीनी हकीकत पर खुलकर आईएएनएस से बातचीत की।

#MadhaviLatha #Hyderabad #LoksabhaElection2024 #MadhaviLathaBJP #BJPCandidate #MadhaviLathaInterview

Recommended